अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोल रहे कि मोदी मंत्र को ग्रहण करेंगे तो बीजेपी में उनका स्वागत है.
जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बताया कि मोदी मंत्र अब किसी कार्य का नहीं है. पीएम मोदी अब चुनाव जिताऊ नेता नहीं रहे. उनका करिश्मा समाप्त हो चुका है. राहुल गांधी के बयान का जेडीयू समर्थन करती है. राहुल ने बिल्कुल सही बोला कि हिंदू धर्म को किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष में बांधना उसकी अवमानना है. राजीव रंजन ने आगे बोला कि बीजेपी वाले हिंदू धर्म के ठेकेदार बनते हैं. क्या इस पर उनकी कॉपीराइट है? हिंदू धर्म के लोग पूरी दुनिया में रहते हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने की बात बीजेपी जो करती है यह उसकी बेवकूफी का परिचायक है.बता दें कि आरजेडी सांसद मनोज झा ने संसद में ठाकुरों पर कविता पढ़ी थी जिसके बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. आनंद मोहन और उनके बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने खूब जोरदार विरोध किया है. वहीं आरजेडी सपोर्ट में है.