अपराध के खबरें

: दुस्साहस! नालंदा में बाइक सवार गुंडों ने JDU MLA की गाड़ी को रोक कर तान दी पिस्टल, पुलिस विभाग में तहलका


संवाद 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण (Krishna Murari Sharan) उर्फ प्रेम मुखिया की गाड़ी को रोक कर 2 बाइक सवार गुंडों ने पिस्टल तान दी. यह पूरी वारदात शुक्रवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में बदमाशों ने ओवरटेक कर जेडीयू विधायक (Bihar MLA) की गाड़ी को रोक दी. 6 की संख्या में बदमाश थे. वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 31 अक्टूबर को नालंदा दौरे पर हिलसा आएंगे, जहां पटेल कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में सम्मिलित होंगे. इसको लेकर विधायक प्रोग्राम स्थल का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे.जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम हिलसा के पटेल कॉलेज गए हुए थे. पटेल कॉलेज के वो सेक्रेट्री भी हैं. 

मुख्यमंत्री 31 तारीख को पटेल कॉलेज आ रहे हैं,

 इसी प्रोग्राम को लेकर प्रोग्राम स्थल का निरीक्षण करने संध्या में गया था. लौटने के क्रम में पटेल कॉलेज के पास मोड़ पर 2 बाइक सवार 6 की संख्या में बदमाशों ने गाड़ी को रोका और फिर गली गलौज करने लगे. इसके बाद पिस्टल दिखाया, जब मेरा गार्ड नीचे उतरने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे. मैंने उसका पीछा किया फिर त्रिलोक बिगहा गांव के पास से एक बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश इतने बेखौफ थे कि हथियार लहराते हुए भाग रहे थे. मैंने हिलसा डीएसपी को फोन कर घटना की सूचना दी फिर पुलिस एक्शन में आई थी.हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि इस मामले में विधायक के द्वारा एक आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी ने बताया कि बदमाश शराब के नशे थे. मामला जो भी हो गहन तरीके से जांच-पड़ताल चल रही है. जल्द ही और गुंडों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live