मनोज झा ने बोला कि अनुप्रिया पटेल तो जातीय गणना के मुद्दे पर खुलकर कह चुकी हैं.
कई दिनों से बोल रहा हूं कि पीएम को बिहार के आंकड़ों को स्वीकार करना चाहिए. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंच से बिहार में जातीय गणना सर्वे को लेकर स्वागत किया है. प्रियंका गांधी ने बोला कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है तो जातीय आधारित सर्वे कराएंगे. बता दें कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. 2 अक्टूबर को रिपोर्ट सामने आने के बाद जिक्रबाजी भी हो रही है. इसके साथ ही देश के कई राज्य में जातीय सर्वे कराने की मांग उठने लगी है. यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मांग की जा रही है. वहीं, बिहार में जारी किए गए जातीय सर्वे के आंकड़ों के अनुकूल राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.12%, अति पिछड़ा वर्ग 36.12%, मुसलमान 17.52%, अनुसूचित जाति 19% और अनुसूचित जनजाति 1.68% हैं.