भाग 2 में सामान्य अध्ययन और भाग तीन में संबंधित विषय की परीक्षा होगी.
भाग एक क्वालिफाइंग विषय होगा. भाग एक में 30 नंबर, भाग दो में 40 और जिस विषय के शिक्षक बनेंगे उस विषय से 80 नंबर से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा bpsc.bih.nic.in पर भी लॉगऑन कर सकते हैं.
निबंधन, भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 16 नवंबर 2023
निबंधन, भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 नवंबर 2023
बता दें कि परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा. इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. ऐसे में आवेदन करने वक्त जरूरी बातों का ख्याल रखें. कक्षा 1 से 5 तक में सिर्फ डीएलएड वालों को ही अप्लाई करना है. बोला गया है कि अभ्यर्थी राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर आहूत शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो यथा सीटेट पेपर 1 या बीटीईटी पेपर 1 में पास हो. गौरतलब हो कि पहले चरण में प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) की कुल 9431 सीटें रिक्त रह गई थीं. इन सभी रिक्त पदों को दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति में जोड़ा गया है.