आर्थिक कमजोर वर्ग 10 का 10 ही बना रहेगा.
कुल 75 प्रतिशत इस प्रकार से बिहार में आरक्षण हो जाएगा. आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव है. आर्थिक कमजोर वर्ग का 10 % जोड़े दें तो 75% आरक्षण हो जाएगा.वहीं, आज 12:30 बजे बीजेपी के विधायक, विधान पार्षद विधानसभा से राजभवन मार्च करेंगे. राज्यपाल से भेंट करेंगे. नीतीश के माफी मांगने के बाद भी बीजेपी संतुष्ट नहीं है. नीतीश ने महिलाओं पर जो टिप्पणी की थी. इसको लेकर बीजेपी नीतीश की घेराबंदी जारी रखेगी. यह मुद्दा अब काफी तूल पकड़ चुका है. सदन में बीजेपी के हंगामे के बाद पहली पाली को 2 बजे तक निलंबित कर दी गई है. विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नीतीश के त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं.