अपराध के खबरें

बिहार बोर्ड से 2024 में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें! BSEB ने दी ये जरूरी सूचना


संवाद 

वर्ष 2023 के समाप्त होने में करीब डेढ़ महीने बचे हैं. इसके बाद अगले वर्ष 2024 में परीक्षाओं का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा. 2024 में अगर आप भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) से इंटर की परीक्षा देने वाले हैं तो फिर यह जरूरी जानकारी आपके लिए है. मंगलवार (14 नवंबर) को डमी एडमिट कार्ड के विषय में बिहार बोर्ड की तरफ से जरूरी सूचना दी गई है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बताया गया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनका द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है. 

द्वितीय डमी एडमिट कार्ड आधाकारिक वेबसाइट

 seniorsecondary.biharboardonline.com पर त्रुटि सुधार के लिए दिनांक 21.11.2023 तक अपलोड रहेगा.यह भी बताया गया है कि द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम तथा जन्म तिथि में यदि त्रुटि पाई जाती है तो उसके सुधार के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित करते हुए अपने हस्ताक्षर एवं छाप के साथ समिति के EMail ID reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन भेजेंगे.इन तीन तरह की त्रुटियों का सुधार समिति स्तर पर विधिवत फैसले लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को उनके E-Mail पर दी जाएगी. यदि द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, वैवाहिक स्थिति या परीक्षार्थी की कोटि में त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किया जाएगा.द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में यदि त्रुटि पाई जाती है तो विद्यार्थी स्वयं उस त्रुटि को सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति (फोटोकॉपी) अपने संस्थान के प्रधान को सुधार के लिए उपलब्ध करा देंगे. इसके आधार पर शिक्षण संस्थान के प्रधान की तरफ से विद्यार्थी के उक्त विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार किया जाएगा. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी करने एवं त्रुटि सुधार के लिए समिति की तरफ से Message/EMail भी भेजा जा रहा है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live