एनएच-27 पर बालू और गिट्टी लोडेड ट्रकों की अवैध पार्किंग और टेम्पो चालक की लापरवाही से दुर्घटना होने की बात सामने आई है. दुर्घटना के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मियों को अस्पताल में पहुंचाने के बाद जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई. पुलिस के अनुसार टेम्पो में सवार 8 से 10 यात्री सासामुसा की तरफ जा रहे थे.
बंजारी मोड़ से टेम्पो जैसे ही आगे बढ़ी कि एनएच-27 पर पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.
मौके पर ही चिंटू देवी नाम की एक महिला की मृत्यु हो गई. वहीं, उपचार के क्रम में सदर अस्पताल में शायदा खातुन नाम की महिला की मृत्यु हो गई. गंभीर रूप से घायल यात्री कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप मांझी को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिवार वालों को सौंप दिया. पुलिस इस मामले में टेम्पो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं, दुर्घटना में जान गंवानेवाली चिंटू देवी अपने ससुराल से मायके छठ पूजा के लिए जा रही थी. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा से मायके कुचायकोट थाने के दऊदा विशुनपुर छठ पूजा की सामान लेकर जा रही थी. इस वारदात के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.