घायल के परिवार वाले ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है.
इस जमीन को लेकर अंचल अधिकारी के पास पेपर दिया गया है जो जांच में है. 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. दिनेश यादव जबरन खेत की जुताई करने लगा था फिर विवाद बढ़ गया. दिनेश यादव ने अपने गुर्गे को हथियार लेकर बुलाया फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, विंदा यादव को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, वहां उपस्थित महिला भी गोली लगने से घायल हो गई. डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी. जमीन विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. गोली लगने से एक व्यक्ति समेत 2 महिला घायल हुई हैं. उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. गांव छोड़कर बदमाश फरार हो गए हैं. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.