पुलिस अभिरक्षा में जख्मी बदमाश का उपचार चल रहा है.
इधर घटना को लेकर रोहतास पुलिस ने एक्स के माध्यम घटना की पुष्टि की है. लिखा- "दिनांक-15.11.2023, सुबह 10 बजे के लगभग विजेंद्र सिंह की गोली मारकर कत्ल की जानकारी सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मिली है. भीड़ द्वारा मौके वारदात पर कुछ अभियुक्तों को पकड़ने की भी जानकारी है. जांच-पड़ताल की जा रही है."इधर कत्ल को लेकर अभी स्पष्ट बात सामने नहीं आई है कि विजेंद्र सिंह को बदमाशों ने गोली क्यों मारी है. इस मामले में घायल बदमाश से पूछताछ और विजेंद्र सिंह के परिवार वालों से खबर लेने के बाद मामला साफ होगा. घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं. विजेंद्र सिंह अपनी जमीन पर घर बनवा रहे थे. इसी क्रम में सुबह बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जांच-पड़ताल के बाद घटना का स्पष्ट वजह सामने आ सकेगा.