सबने जहर क्यों खाया है इसकी वजह सामने नहीं आई है.
चारों सहेलियों की पहचान संडा की रहने वाली लकी, रिया, नंदिनी और पूनम कुमार के रूप में की गई है. लकी और रिया दोनों सगी बहनें हैं. मगध मेडिकल कॉलेज में उपचार के क्रम में लकी की मृत्यु हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. चारों सहेलियों ने किस वजह से सल्फास की गोली खाई इसकी खबर उनके परिजन नहीं दे सके. चारों सहेलियों की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है.गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में 9 अप्रैल 2022 को 6 सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया था. इनमें से 4 की मृत्यु मगध मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई थी. मामला एक सहेली के प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. फिलहाल संडा में चार सहेलियों के द्वारा एक साथ जहर खाए जाने का मामला क्या है जांच-पड़ताल के बाद पता चल पाएगा.