घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी एकाएक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
इसके बाद आग तेजी से पुरे घर में फैल गई. घर के सभी सदस्यों ने इस दौरान घर से बाहर निकलने का प्रयत्न किया, लेकिन सभी घर की गैलरी में झुलस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों से फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से सभी झुलसे सदस्यों को घर से बाहर निकाला. फिर सभी को घोड़ासहन स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो कोई डॉक्टर और नहीं कोई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित था. इसके चलते जख्मियों को फर्श पर ही लिटाकर डॉक्टरों का इंतजार किया जाने लगा. अंततः उपचार के अभाव में 3 जख्मियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अंचलाधिकारी को लोगों के विरोध के वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्यकर्मियों के रवैये से स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा रोष व्याप्त है.