मृतकों में सभी की आयु 12 वर्ष के अंदर बताई जा रही है.
वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक बच्चों के दादा सुरेश राम ने बताया कि हम लोग काम करने के लिए खेत में धान की कटाई कर रहे थे. बच्चे घर से खाना के बहाने बनाके घर से निकलकर खेत की ओर आ गए और खेत की तरफ ना पहुंच कर तालाब में नहाने और खेलने चले गए. इस क्रम में बच्चे तालाब में डूब गए. कुल 9 बच्चे थे, जिसमें पांच बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई और 4 बच्चों को निकाल लिया गया. डूबे पांचों बच्चे एक ही परिवार के थे. एक बच्चा रोहतास जिला के धनकड़ा गांव का रहने वाला है, वह अपने ननिहाल आया था.जानकारी देते हुए भभुआ के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 5 बच्चे करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव के फकीराना तालाब में नहाने या मछली मारने के मकसद से गए हुए थे. जहां पांचों बच्चे तालाब में डूब गए. गांव वालों ने उनको डूबते देखा तो सभी को तालाब से बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कागजी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. जो उचित मुआवजा का प्रावधान होगा उसे दिलवाया जाएगा.