जख्मियों को बेहतर उपचार के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में रास्ते में यह दुर्घटना हो गया. दुर्घटना के बाद मधुबनी डीएम की गाड़ी रेलिंग से टकरा गई. घटना से आक्रोशित हुए लोग एनएच-57 को जाम करने के बाद बवाल करने लगे. लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. फुलपरास थाना के पास फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई है. घटना के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल पर ही खड़ी रही लेकिन चालक समेत सवार लोग फरार हो गए. बता दें कि मधेपुरा के वर्तमान डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं.बताया जाता है कि सुबह में एनएचएआई के कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे. अचानक एक महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पर आ गई. उन्हें बचाने के लिए डीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन यह वारदात हो गई. डीएम की गाड़ी में मधेपुरा के डीएम नहीं थे. इसकी पुष्टि मधेपुरा के डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने की है. घटना के बाद पुलिस समेत वरीय पदाधिकारी मौके पर आए. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयत्न किया.