पुलिस को शुक्रवार की देर रात सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति की शराब पीने से तबीयत खराब हो गई है.
इस बात की जानकारी पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को जांच के लिए भेजा. इसी दौरान एक की मृत्यु भी हो गई, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है. वहीं, डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर रात्रि में ही पुलिस ने छापेमारी कर संबंधित क्षेत्र से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.इधर, परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम शुक्रवार को 2 पुत्रों को लेकर खेत में गया था. बाद में उसने दोनों पुत्रों को लौटा दिया कि ट्रैक्टर के आने पर आना. शाम में विक्रम अन्य 5 लोगों के साथ महुआइन गांव चला गया. लौटकर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई. विक्रम के आंखों की रोशनी चली गई थी. स्थानीय स्तर पर उपचार से ठीक हुआ, लेकिन बेहतर उपचार के लिए विक्रम को सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. मृतकों में रामबाबू राय, विक्रम कुमार, महेश राय, अवधेश राय, संतोष महतो सम्मिलित है.