हम लोग 2020 में जिन चुनावी एजेंडा को लेकर जनता के बीच गए थे
उन्हें हम पूरा कर रहे हैं जिसका परिणाम सामने है.जेडीयू मंत्री ने बोला कि नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात बोली थी जिसे पूरा भी किया जाने लगा है. अभी हमने 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. अगले 2 महीने के अंदर ही सवा लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है. बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा.
अशोक चौधरी ने बोला कि बीजेपी के लोग या फिर अन्य राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा क्या टिप्पणी की जा रही है उससे हमें मतलब नहीं है. बीजेपी के लोग तो सिर्फ दो मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा महंगाई, लेकिन इन दोनों मुद्दों पर क्या चल रहा है ये सामने है. जब 500 रुपये का गैस सिलेंडर था तब लोग सिर पर लेकर नाचते थे और आज 1100 होने के बाद भी चुप हैं. अरहर दाल जब 65 रुपये किलो था तब इन्हें महंगाई नजर आती थी मगर आज 180 रुपये पर भी खामोशी है.