उन्होंने बोला कि सभी जगह पर हमने टेंडर के लिए लिख कर दे दिया है,
जिस जगह पर घटना हुई है वह बीच में पड़ता है वहां टेंडर नहीं हुआ है. वहां पर भी हम टेंडर के लिए जल्द ही लिख कर देने वाले हैं. टेंडर हो जाएगा फिर सारी परेशानी समाप्त हो जाएगी. अवैध खनन को रोकने के लिए नौका से गश्ती की बात पर उन्होंने बोला कि आरा की तरफ नौका की व्यवस्था की गई है, लेकिन पटना वाले नौका नहीं खरीदे हैं. हम पैसों की इंतजाम कर रहे हैं. पटना के लिए भी जल्द नौका से गस्ती का कार्य प्रारंभ होगा.बता दें कि बिहटा के पथलौटिया घाट पर अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर दो माफिया गिरोह के बीच सोन नदी के किनारे सैकड़ों राउंड गोलीबारी की घटना हुई थी. यह घटना सोमवार को हुई थी. अन्य दिनों की तरह सोन नदी के पथलौटिया बालू घाट पर बंदूक के बल पर बालू माफिया मनोहर राय गुट के बदमाश अवैध तरीके से खनन कर रहे थे. बालू माफिया अनिस यादव गुट के विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार कई बदमाशों के साथ पथलौटिया बालू घाट आए और गोलीबारी प्रारंभ कर दी. दोनों ओर से लगभग 200 राउंड गोलीबारी हुई थी. मनोहर गुट जान बचाकर भागे. इसके बाद अनिस गिरोह के कई बदमाशों ने अवैध बालू खनन में लगी 6 पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया.