बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) रविवार को कैमूर आए. कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिले के नगर पालिका मैदान भभुआ में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर वो खूब भड़के. उन्होंने बोला कि जिस प्रकार से यूपी में अपराधी शांत हो गए हैं उसी प्रकार से बिहार में अगर बीजेपी (BJP) को मैंडेट मिलता है तो यहां के दोषी या तो नेपाल भाग जाएंगे या फिर उनका गया में पिंडदान कर दिया जाएगा. हमने प्रभु श्री राम को अयोध्या में बैठाया, महादेव के लिए काशी बनाया और भगवान श्री कृष्ण के लिए मथुरा बाकी है और उसको सजाने की तैयारी चल रही है. नीतीश कुमार गजनी फिल्म के हीरो की तरह हो गए हैं, जिनका याददाश्त चला जाता है. मेमोरी लॉस सीएम हैं.सम्राट चौधरी ने बोला नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री रहते हुए 18 वर्ष में जब बिहार का कुछ नहीं किया तो विशेष राज्य का दर्जा मिल भी जाए तो 2 वर्ष में कुछ नहीं कर पाएंगे.
वहीं, पटना में जेडीयू की ओर से आयोजित 'भीम संसद' पर उन्होंने बोला कि वह पूरी प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग है.
इस बार बिहार परिवर्तन की तरफ है जिस प्रकार से साइकिल का टायर पुराना होता है तो उसमें चेपी लगाया जाता है उसी प्रकार से नीतीश कुमार की सरकार चेपी लगाकर चल रही है. इस बार जनता टायर को ब्लास्ट करेगी और परिवर्तन दिखाएगी.आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बोला कि 2014 में जब नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए थे तो बिहार में सिर्फ दो सीटों पर सिमट गए थे उसी प्रकार से इस बार अलग हुए हैं तो जीरो पर आउट हो जाएंगे. नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम हैं. नीतीश कुमार 2005 के अपेक्षा 11 गुना अधिक लोगों को शराबी बनाया. अब शराब होम डिलीवरी मिल रही है. वह बुजुर्ग हो गए हैं उनको आराम करना चाहिए. बिहार का बजट 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपये बजट है जिसमें 2 लाख 39 हजार करोड़ रुपये केंद्र देती है तो बिहार चलता है.