घटना का कारण बिजली विवाद बताया जा रहा है.
वहीं, मृतक के पिता उपेंद्र मंडल ने बताया कि निवास मंडल का अपना निजी बिजली कनेक्शन है. शेष 5 भाई एक साथ रहते हैं. बुधवार को अभिषेक ने अपना पंखा चलाया तो आरोपित सोनी कुमारी ने उस पर बिजली कनेक्शन बायपास कर पंखा चलाने का इल्जाम लगाया. इसके बाद अभिषेक किसी वजह से अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था. इस क्रम में आरोपित को लगा कि अभिषेक उसे ही गाली दे रहा है. इससे नाराज ने सोनी ने चाकू निकाली और उसे चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.वहीं, इस मामले को लेकर धरहरा थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बोला कि घटना की सूचना मिली है. घटना अदलपुर गांव की है. दोषी महिला फरार है. मामले की जांच-पड़ताल कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.