सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में खलबली फैल गई.
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पुलिस कप्तान, सदर डीएसपी और औद्योगिक थाने की पुलिस पहुंच इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.इस घटना के विषय में सूचना देते हुए परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में सारे लोग सो रहे थे और रात में ऐसी घटना किसी के द्वारा कर दी गई है. पूरे गांव में हमारी किसी के साथ कोई अदावत नहीं है. वहीं, इस मामले पर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि महिला और उसकी बच्ची को धारदार हथियार से कत्ल कर दी गई है. महिला का पति रोज रात को घर के बाहर ही रहता था और बीती रात्रि परिवार के सदस्यों ने घर के भीतर किसी को देखा था फिर भी पूरे घर को चेक नहीं किया. प्रथम दृष्टया सिर्फ कत्ल की नीयत ही सामने आ रही है. वैसे मौके पर दोषी का एक चप्पल बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम तथा डॉग स्क्वायड को बुला लिया गया है.