पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के खाजेकला घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गया ज़ब छठ व्रती गंगा घाट पर भारी संख्या मे पहुंचने लगे और मिट्टी धसने लगी मिट्टी धसने से कई लोग पानी मे जा गिरे लेकिन गनीमत यह रही कि किसी कि भी हता हात होने कि सूचना नहीं मिली है
बताया जाता है कि ndrf कि टीम ने रेस्कीयू कर बाहर निकाला है आप खुद हीं इस तस्वीर मे देख सकते है