एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है.
अमित शाह ने अपने संबोधन में जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर भी महागठबंधन की सरकार पर आक्रमण बोला. कहा कि जिस समय इसे कराने का फैसला लिया गया था तो बीजेपी भी सरकार में थी. बीजेपी का भी निर्णय था. रिपोर्ट में क्या किया गया? लालू यादव के दबाव में मुस्लिम और यादव की संख्या बढ़ाई गई. ईबीसी की आबादी को कम किया गया. नीतीश कुमार और लालू यादव ने अतिपिछड़ा और पिछड़ा के साथ अन्याय करने का कार्य किया है. अमित शाह ने बोला कि आज मैं ये बोलने आया हूं कि बिहार के ईबीसी और ओबीसी, पिछड़ा और अतिपिछड़ा को कि ये जो सर्वे है वो छलावा है.इंडिया गठबंधन पर आक्रमण करते हुए अमित शाह ने बोला कि ये लोग बोलते हैं जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, तो ठीक है. लालू यादव बताएं कि सबसे ज्यादा आपके सर्वे में इकोनॉमिकल बैकवर्ड लोग आए हैं. क्या आप घोषणा करेंगे कि इंडी अलायंस का मुख्यमंत्री अतिपछिड़ा समाज से होगा? लालू यादव जवाब दें. गृह मंत्री ने बोला कि मुजफ्फरपुर, सासाराम, कटिहार, भागलपुर इसके सहित समग्र बिहार में मुस्लिम तुष्टिकरण का कार्य किया गया है. इसको रोका न गया तो सीमांत क्षेत्र के भीतर बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है.