इस विषय में बांका के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया है.
बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमन कुमार चौधरी की स्कूटी पर एक लड़की भी बैठी हुई थी, भसौना बांध के समीप वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने साथ लड़की को लेकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए थे. वहीं, घटना के बाद से बांका पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी एवं उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी. टीम के सदस्यों की जानकारी पर तकनीकी मदद से कत्ल मामले में संदिग्ध लड़की को पूछताछ के लिए थाना लाया गया, पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बोला कि सुमन कुमार चौधरी उससे एकतरफा प्यार करता था, वह शादी के लिए उस पर दबाव बना रहा था, लेकिन उसने लोक लज्जा के वजह से शादी करने से मना कर दिया, फिर भी वह जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था.आगे एसपी ने बताया कि इस क्रम में लड़की को मुंगेर जिले के बासुदेवपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी निवासी सतीश सिंह के पुत्र नीलेश कुमार से प्यार हो गया और वह नीलेश से ही शादी करने को तैयार हो गई थी, लेकिन इधर सुमन कुमार चौधरी लड़की पर शादी के लिए दबाव बन रहा था. इस वजह से उसने सारी कहानी अपने प्रेमी नीलेश को बता दिया. इसके बाद इस वारदात को अंजाम देने के लिए घटना से एक दिन पूर्व 30 अक्टूबर की संध्या दोनों ने भसौना बांध का चुनाव करते हुए रेकी की. इसके बाद साजिश के तहत मंगलवार की संध्या घूमने के बहाने उसकी स्कूटी पर सवार होकर भसौना बांध की तरफ ले जाकर इस वारदात को अंजाम दे दिया गया.