अपराध के खबरें

बिहार में फिर शिक्षक बनने का अवसर, दूसरे चरण के लिए आवेदन की तिथि आई, पैटर्न बदला, देखें पद


संवाद 


बिहार में शिक्षक बनना है तो एक बार फिर अवसर आया है. हाल ही में नीतीश सरकार ने 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अब प्रदेश में दूसरे चरण की बहाली होने जा रही है. इस संबंध में शनिवार (04 नवंबर) को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी खबर दी है. 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को इसकी परीक्षा हो सकती है.शिक्षक अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 है. इस बार परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन किए गए हैं. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक ही पाली में भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होगी. पासिंग मार्क्स की बात करें तो पहले की तरह ही क्वालिफाइंग मार्क्स 30 फीसद ही रहेंगे.भाषा (अर्हता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा. इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 9 मार्क्स लाना होगा. वहीं जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे. कुल 150 मार्क्स का पेपर होगा. इसमें भाषा विषय 30 नंबर का होगा, सामान्य अध्ययन 40 नंबर और संबंधित विषय 80 नंबर का है. भाषा में क्वालीफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. 

परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा.

मध्य विद्यालय (कक्षा 06-08 तक) के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल पदों की संख्या- 31,982


माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पदों की संख्या- 18,877


माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद- 270


उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पदों की संख्या- 18,577

प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) कक्षा 6 से 08 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 234


माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (टीजीटी) कक्षा 9 से 10 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 248


उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) कक्षा 11 से 12 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 403


प्रधानाध्यापक के लिए कुल पदों की संख्या – 31

किस दिन से प्रारंभ होगा रजिस्ट्रेशन- 05 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023


किस दिन से कर सकते हैं आवेदन- 10 नवंबर 2023


विलंब शुल्क के साथ निबंधन एवं भुगतान की आखिरी तारीख- 17 नवंबर 2023


ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 25 नवंबर 2023

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live