चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से लकड़ी निकाली.
15 तारीख से उपचार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को वह जिंदगी से जंग हार गया.इस पूरे मामले में युवक के पिता ने बरारी थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस को दिए फर्द बयान में बोला है कि उसके पुत्र के साथ किसी ने अमानवीय हरकत की है. उसके गुप्तांग में लकड़ी डाल दी थी. हालांकि मृतक के पिता ने फर्द बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. घटना के बाद की प्रश्न खड़े हो रहे हैं कि आखिर युवक बेहोशी की हालत में नहर के पास कैसे पहुंचा? उसके पेट में लकड़ी कैसे गई?बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि इस घटना की सूचना फिलहाल उन्हें नहीं है. बरारी थाने में दिया गया फर्द बयान रजौन थाना को मिलने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.