काफी देर होने के बाद जब पानी से बाहर नहीं आया तो लोगों को शक हुआ.
इसके बाद 5 युवक पोखर में घुसकर खोजने लगे जिसके बाद मनीष का शव मिला.स्थानीय जनप्रतिनिधि अरुण यादव ने बताया कि युवक छठ पर्व मनाने के क्रम में पोखर में स्नान करने गया था. उसी क्रम में पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. घटना को लेकर जिला प्रशासन पर खूब जमकर भड़के. लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए बोला कि जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी छठ घाट पर कोई भी विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी.वहीं, राजस्व पदाधिकारी नवीन कुमार ने इस घटना को लेकर बोला कि जांच-पड़ताल की जा रही है. सुबह के समय में यह अप्रिय घटना घटी है. इस विषय में जो भी होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद मुआवजा का जो प्रावधान होगा उसके अनुकूल दिलाया जाएगा.