2024 में लोकसभा का चुनाव होना है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इससे पहले ही पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा झटका दे दिया है. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार (28 नवंबर) को सांसद वीणा देवी (Veena Devi) पटना के बापू सभागार आइ. चिराग के प्रोग्राम में सांसद वीणा देवी के आने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि क्या उन्होंने चिराग का दामन थाम लिया है?प्रोग्राम में पहुंचीं सांसद वीणा देवी ने मीडिया के प्रश्नों के जवाब में बोला कि पार्टी का 24वां स्थापना दिवस है. रामविलास ने स्थापना की थी. चिराग के प्रोग्राम में आने को लेकर बोला कि घर में अगर कुछ हुआ है तो घर की लड़ाई बाहर नहीं जानी चाहिए. हम दूसरी पार्टी में चले जाते तब होता कि दूसरी पार्टी में मैं चली गई हूं. मैं तो लोजपा में ही हूं. चिराग पासवान में आस्था रखती हूं.
'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का विजन लेकर चिराग पासवान चल रहे हैं.
आने वाले दिन में वो मुख्यमंत्री भी बनेंगे. पशुपति पारस भी आदरणीय हैं. हमारे नेता हैं. प्रोग्राम में पहुंचीं सांसद वीणा देवी को लेकर किए गए प्रश्न पर चिराग पासवान ने बोला कि जो भी हमारे नेता (रामविलास पासवान) के सिद्धांतों और विचारों में विश्वास रखकर वापस आना चाहता है उनका हम लोग स्वागत करते हैं. ऐसे में प्रश्न उनसे बनता है जिन्होंने होर्डिंग लगा रखा है और दावे कर रहे हैं.इस मामले में पशुपति पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बोला कि अब वीणा देवी चिराग पासवान के प्रोग्राम में चली गई हैं तो इसका मतलब तो पार्टी से चली ही गई हैं. उन्होंने त्यागपत्र दिया है या नहीं इसके बारे में नहीं पता है. पशुपति पारस की तरफ से अभी बयान नहीं आया है. पूछ जाने पर वो भी इस पर बयान देंगे.