इस पूरी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
गैस एजेंसी के मालिक के पुत्र बुधवार को अपने पिता से फोन पर बात की तो पिता के द्वारा बताया गया कि आज वह घर नहीं लौटेंगे. मृतक के पुत्र प्रेम कुमार गुरुवार को अपने पिता की गोदाम पहुंचा तो देखा कि पिता जमीन पर गिरे हैं. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की जा रही है.डीएसपी ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीक होता है कि किसी भारी सामान से शरीर पर वार किया गया है. घटनास्थल पर ही गैस गोदाम के मालिक की मृत्यु हो गई. खोजी कुत्ता आने के बाद इस मामला का पर्दाफाश भी किया जाएगा. मृतक के बेटा प्रेम कुमार से विशेष सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है. 24 घंटा के भीतर गोदाम में कितने लोग आए हैं और कितने लोग इस गोदाम के गए हैं. उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है. मृतक व्यक्ति की आयु लगभग 40 वर्ष है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के रहने वाले हैं. प्रतिदिन वह अपने घर 9:00 बजे से 10:00 बजे रात तक घर में एंट्री कर लेते थे, लेकिन बुधवार को घर नहीं गए. इस पर भी पुलिस विशेष जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.