हालांकि अभी घटना का वजह स्पष्ट नहीं हो सका है.
इस पूरे मामले में नगरनौसा थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. मंगलवार (21 नवंबर) को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.इस पूरे मामले में नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि गोली मारकर एक व्यक्ति की कत्ल हुई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक युवक मंटू कुमार स्कॉर्पियो से हिलसा की तरफ जा रहा था. बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुराने विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. आवेदन दिया गया है. जांच-पड़ताल चल रही है.