अश्विनी चौबे ने बोला कि नीतीश कुमार का बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक बयान है.
देश के किसी भी सदन में किसी सदस्य ने इस तरह की भद्दी और गंदी टिप्पणी नहीं की होगी जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. उन्होंने बोला कि नीतीश कुमार के वीडियो को हमने भी देखा है. उन्होंने अश्लील भाषा बोलकर देश की महिलाओं और पूरी मातृशक्ति का तिरस्कार किया है. जो बात उन्होंने बोली है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं पूरी तरह निंदनीय है. इनको अविलंब त्यागपत्र देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अगर वो त्यागपत्र नहीं देते हैं तो उनको बर्खास्त करने की बात होनी चाहिए.केंद्रीय मंत्री ने बोला कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के लायक नहीं रह गए हैं. उनकी नीति पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. वह अनैतिक बात करने लगे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री जो असंवैधानिक और अश्लील हरकत करते हैं उन्हें किसी भी हालत में सियासत में रहने का हक नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी की भी मर्यादा नहीं रखी जो पूरी प्रकार अशोभनीय है.