अश्विनी कुमार चौबे ने बोला कि चुनाव आते-आते कोई औने मुंह गिरेगा तो कोई पौने मुंह गिरेगा.
कोई बंगाल की खाड़ी में समा तो कोई नेपाल की तराई में जाएगा.
नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने स्वीकार किया है. दुनिया के क्षितिज पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एक सर्वमान्य नेता के रूप में बनी है. इन सब चीजों से इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बोला कि एक अति पिछड़ा, एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तो कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के लोगों के पेट में दर्द हो गया. लोग मोदी हटाओ की बात करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता के रूप में दुनिया में स्थापित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सेवक रूप में जनता के आशीर्वाद से दो तिहाई मतों से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.उधर, दिल्ली में प्रदूषण के खतरे पर अश्विनी कुमार चौबे ने बोला कि अधिकारियों के साथ हमारी मीटिंग निरंतर चलती रही है. 2014 के बाद हमने एक कमीशन का गठन किया है. पंजाब और सीमांत प्रदेशों में पराली जलाने की बात होती थी. 1900 जगह पर पराली जलाने की जानकारी मिली थी जिसे हमने आयोग के माध्यम से पंजाब सरकार को भेजा है. हर माह पदाधिकारी और मंत्रियों के स्तर पर इसकी समीक्षा होती है.