जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अभी पटना में नहीं हैं.
ऐसे में नीतीश कुमार के अचानक आने पर जेडीयू दफ्तर खाली-खाली मिला.जेडीयू दफ्तर में कुछ सफाईकर्मी और कार्यालय के कुछ कर्मचारी मिले. यहां यह सब देखकर नीतीश कुमार सीधे अपने करीबी और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर एकाएक पहुंच गए. काफी देर तक विजय कुमार चौधरी से बातचीत की. इसके बाद में नीतीश कुमार अपने सचिव दीपक कुमार के आवास पर सरप्राइज देने के लिए एकाएक पहुंच गए. दीपक कुमार से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अपने आवास एक अणे मार्ग लौट आए.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय सहित कई स्थानों पर अचानक पहुंच जा रहे हैं इससे मंत्री, विधायक और कर्मचारियों के बीच तहलका मचा है. मुख्यमंत्री सचिवालय के दफ्तर में वह अधिकारियों से पहले पहुंचते रहे हैं और निरीक्षण कर कई अधिकारियों की क्लास भी लेते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में भी कई बार अचानक पहुंचे हैं. अब नीतीश कुमार अपने पार्टी दफ्तर और मंत्री के साथ-साथ सचिव के आवास पर भी एकाएक पहुंचने लगे हैं.