अब नित्यानंद राय खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सम्मिलित जेडीयू में टूट का दावा किया. उन्होंने बोला कि आरजेडी जेडीयू को जल्द तोड़ने वाली है. जेडीयू इसके बाद खंड-खंड हो जाएगी. ललन सिंह, बिजेंद्र यादव समेत अन्य नेता जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चले जाएंगे. नीतीश कुमार को बीजेपी ने सिर पर बैठाया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. अब उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. वहीं, वहीं, आज नित्यानंद राय ने आरएलएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से भेंट की. इस भेंं टके बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए बोला कि 40 की 40 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. हम लोकसभा चुनावों में बिहार की सभी सीटों पर जीत प्राप्त करें.