जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 14432 दूरभाष नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा.
इसके लिए एक टीम गठित की गई है. साथ ही सटीक जानकारी देने वालों के लिए इनाम की व्यवस्था भी रहेगी. बिहार में गंभीर अपराध और अपराध पर लगाम लगाने को लेकर नया तंत्र विकसित किया गया है. आज से यह दूरभाष नंबर क्रियाशील हो गया है. इस संबंध में दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के साथ पत्राचार किया गया. इसके उपरांत उनके द्वारा 14432 नंबर जारी कर दिया गया है. यह नंबर बिहार सहित पूरे देश में कार्यरत होगा. एक विशेष टीम का गठन इसके लिए किया गया है, जो 24 घंटे इस फोन को अटेंड करने की स्थिति में रहेंगे.एडीजी ने आगे बताया कि जैसे कि कहीं पर हथियार की तस्करी हो रही है, कहीं पर मानव तस्करी हो रही है कोई गंभीर गुनाह है. इसमें ट्रक का कारोबार हो रहा है. ऐसी जानकारी लोग दर्ज करा सकते हैं. कोई व्यक्ति अगर उस पर अपना इनाम भी पाना चाहते हैं तो बाद में उसे नंबर पर डायल करके अपना नंबर और अपना नाम बता सकते हैं तो बता दे कि उनको उनकी उपलब्धि के हिसाब से उचित रूप से पुरस्कार भी दिया जाएगा.