पताही थाना इलाके के गोनाही में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार (09 दिसंबर) की रात्रि अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात नन्हकू सिंह की कत्ल कर दी. नन्हकू सिंह को 7 गोली लगी है. नन्हकू सिंह को उपचार के लिए स्थानीय लोग ढाका अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वह जान बचाकर भागता रहा लेकिन लगभग 100 मीटर तक दौड़ाते हुए बदमाशों ने गोली मारी है.बताया जाता है कि अविनाश कुमार उर्फ नन्हकू सिंह हर दिन की तरह खाना खाने के बाद अपने घर बगल में अलाव तापने पहुंचा था. इसी क्रम में अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. घटना शनिवार की रात्रि सवा 10 बजे के आसपास की है. पड़ोसी शंभू राय के दरवाजे की यह घटना है.वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया है.
घटना के बारे में पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बदमाशों के पीछा किया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक से दो बदमाश शिवहर की तरफ से आए थे. दर्जन भर गोलियां चलाईं. बताया जाता है कि नन्हकू सिंह भी एक पेशेवर अपराधी था. उसके विरुद्ध पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में कत्ल, लूट एवं डकैती के मामले दर्ज थे. उसके विरुद्ध 2012 में लोक जनशक्ति पार्टी के शिवहर के तत्कालीन जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की कत्ल का भी मामला दर्ज था. इसके अलावा उस पर शिवहर के रसीदपुर निवासी संजय की 8 अगस्त 2012 को सुपारी लेकर हुई कत्ल के मामले में भी केस दर्ज था.