बिहार के औरंगाबाद में 3 दोस्तों को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने रौंद दिया. घटना नबीनगर थाना इलाके की है. घटना में तीनों युवकों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना बुधवार (20 दिसंबर) देर शाम हुआ है. नबीनगर-बारुण पथ के योगाबांध गांव में इस घटना के बाद तहलका मच गया. तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. आपस में घने मित्र थे. मृतक युवकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के चंदन, आदित्य और अभय के रूप में की गई है.इस मामले में नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार की देर शाम तीनों युवक योगाबांध के समीप सड़क के किनारे अपनी बाइक लगाकर बात कर रहे थे. इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने तीनों को कुचल दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई.
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक में एक युवक घर का इकलौता संतान था और एक के माता-पिता नहीं थे. फिलहाल आगे की कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उधर इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ 3 दोस्तों की मृत्यु से गांव के लोग भी सन्न हैं.वहीं दूसरी तरफ तीन दोस्तों की मृत्यु की घटना बिहार के नवादा में भी हुई है. गुरुवार की सुबह सिरदला-रजौली रोड स्थित बैरिया मोड़ के पास 2 स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. इसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. ये सभी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे.