साइबर दोषियों पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में 44 साइबर थाने खोले गए हैं.
इन सभी थानों में 1800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, साइबर दोषियों के चंगुल में जाने से 29 करोड़ 1 लाख रुपए से ज्यादा राशि को बचाया गया है. साइबर अपराध से जुड़े 7 हजार से अधिक मोबाइल फोनों को ब्लॉक कर दिया गया.बता दें कि नवादा के वारिसलीगंज क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर बाजार के दुकानदार कैशलेस लेन देन नहीं करना चाहते हैं या फिर लेनदेन बंद ही कर दिया है. ऐसा बढ़ते साइबर फ्रॉड के कारण से कर रहे हैं. कई व्यवसायी के बैंक अकाउंट में साइबर फ्रॉड की राशि आने की वजह से होल्ड पर डाल दिया गया है, जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. वहीं, इस संबंध वारिसलीगंज एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि एसबीआई में सैकड़ों खाता में साइबर फ्रॉड की राशि के कारण से होल्ड लगा हुआ है, जिसे साइबर पुलिस की जांच के बाद ही चालू किया जाएगा. शाखा प्रबंधक के अनुकूल खाता फ्रिज होने की दिक्कत से बचने के लिए दुकानदार सिर्फ परिचित लोगों से ही कैशलेस लेनदेन करें.