इस बारे में सदर थाने में लिखित शिकायत भी की गई है.
फर्जी छात्रा ऋचा कुमारी बोकारो की रहने वाली है. सहरसा के मनोहर उच्च विद्यालय केंद्र में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सेंटर था. यहीं वह गुड़िया के बदले परीक्षा देने पहुंची थी.बताया जाता है कि शुक्रवार को जब केंद्राधीक्षक की तरफ से सेंटर पर जांच की जा रही थी तब ही गुड़िया नाम की लड़की की जगह पर ऋचा कुमारी द्वारा परीक्षा देने का पता चला. इसके बाद जांच के क्रम में बोकारो की ऋचा पकड़ी गई.फर्जी परीक्षार्थी को लेकर सदर थानाध्य्क्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मनोहर उच्च विद्यालय से जानकारी मिली कि एक लड़की परीक्षार्थी दूसरी लड़की की जगह परीक्षा दे रही है. सूचना मिलने के बाद हम लोगों ने फोर्स को भेजा. वहां केंद्राधीक्षक की तरफ से लिखित आवेदन भी दिया गया. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आवेदन में लिखा गया है कि ऋचा नाम की लड़की गुड़िया नाम की लड़की की जगह लिखित एग्जाम दे रही थी.