लाइनपार मिर्जापुर टीओपी खोले जाने का बेहद सार्थक नतीजा भी सामने आया था.
टीओपी प्रभारी एसआई निरंजन सिंह (Nawada Police) के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक कई अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा. इनके द्वारा रचे जा रहे कई आपराधिक साजिशों का भी खुलासा किया. ऐसे में सभी 6 टीओपी के कार्यक्षेत्रों का बंटवारा कर दिया गया है.'उन्होंने बताया, 'लाइनपार मिर्जापुर टीओपी के तहत नगर के वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 एवं 26 का इलाका होगा, जबकि गोंदापुर बाईपास टीओपी के तहत नगर के वार्ड नंबर 17, 18, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 व 38 का इलाका होगा. वहीं आईटीआई टीओपी के तहत वार्ड नंबर 01 से लेकर 07 तक का इलाका होगा. स्टेडियम टीओपी के तहत वार्ड नंबर 08, 09, 14, 15, 16 व 19 तथा न्यू एरिया नगर टीओपी के तहत वार्ड नंबर 20 से लेकर 24 तक का इलाका होगा.' एसपी अम्बरीष राहुल ने बोला, 'सभी टीओपी नगर थाना के अंतर्गत कार्य करेंगे व नगर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे. मस्तानगंज टीओपी के तहत वार्ड नंबर 25, 27, 28, 29, 37, 39, 40, 41, 42, 43 व 44 का इलाका होगा. यह टीओपी बुंदेलखंड ओपी के अंतर्गत कार्य करेगा.'एसपी का बोलना है, 'लाइनपार मिर्जापुर टीओपी सूर्यमंदिर के पास कार्यरत है, जबकि गोंदापुर बाईपास टीओपी को गोंदापुर बाईपास से सटे गोंदापुर में स्थित पूर्व पंचायत भवन में स्थापित किया गया है. मस्तानगंज टीओपी पहले वाले भवन में ही स्थापित है. स्टेडियम टीओपी को स्टेडियम के भवन में स्थापित किया गया है. आईटीआई टीओपी आईटीआई के भवन में काम करेगा. वहीं न्यू एरिया टीओपी वर्तमान में नगर थाने से ही संचालित होगा.' उन्होंने बताया, 'मिर्जापुर टीओपी प्रभारी नगर थाने के एसआई निरंजन सिंह हैं, जबकि मस्तानगंज टीओपी का प्रभार मुफस्सिल के एएसआई कन्हैया जी सिंह को दिया गया है.'एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया, 'नगर थाने के एएसआई सतीश कुमार वर्मा को गोंदापुर बाईपास टीओपी का प्रभारी, नगर थाना के एएसआई शशिभूषण यादव को आईटीआई टीओपी का प्रभारी, नगर थाना के एएसआई विजय यादव को स्टेडियम टीओपी का प्रभारी व नगर थाना के एएसआई संतोष कुमार सिंह को न्यू एरिया नगर टीओपी का प्रभारी बनाया गया है.' एसपी अम्बरीष राहुल ने बोला, मुख्यालय के आदेशानुसार शहरी इलाकों को टीओपी में बांटकर उनकी प्रॉपर निगरानी का निर्देश दिया गया था. ऐसे में 5 टीओपी शहर में खोले गए हैं.'