मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस को INDI गठबंधन की याद आई है। जबकि इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन के सहयोगियों को सीटों में हिस्सेदारी पर अंगूठा दिखा दिया था।
चुनाव परिणामों में करारी हार के बाद कांग्रेस का अहंकार टूटा है।अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई है।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कांग्रेस प्रमुख ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अहम बैठक बुलाई है। इस दौरान पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की जा सकती है।