जिले के बेन थाना इलाके के भगवानपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक महिला की गला रेतकर कत्ल (Nalanda News) कर दी गई है. मृतका की पहचान 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है. मृतका के पुत्र डॉक्टर अरविंद कुमार नालंदा स्थित महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल के पद पर स्थापित हैं. कत्ल की घटना के बाद इलाके में खलबली फैल गई. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंची. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.घटना के विषय में बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला अकेली घर में रहती थी. घर के दरवाजे के पास खाट पर सोए हुए अवस्था में घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. मृतका के पुत्र डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे पड़ोसी के द्वारा जानकारी मिली. इसके बाद गांव पहुंचे तो देखा कि मां की गला रेतकर कत्ल कर दी गई है. हालांकि प्रथम दृश्य में यह बात सामने आ रही है कि चोरी करने के लिए चोर आए थे.
विरोध करने पर गला रेतकर कत्ल कर दी गई होगी.
कान में बाली और हाथ में चांदी की चूड़ी थी, लेकिन वह नहीं है.वहीं, घटनास्थल पर जांच के लिए राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार पहुंचे. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि गला रेतकर महिला की कत्ल की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जिस घर में महिला रहती थी यह घर चारों तरफ से खुला हुआ है. पूछताछ में पता चला है कि महिला कभी भी दरवाजा बंद करके नहीं सोती थी. मामला जो भी हो जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा.