पहले से घात लगाए युवक ने मनीचक मोड़ के समीप उसके सिर गोली मार दी.
सुबह-सुबह गोली की आवाज से लोग अवाक रह गए और जब तक कुछ समझ पाते तब तक गोली मारने वाला युवक पटेलनगर मुहल्ले की तरफ से भाग निकला. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से लड़की को मसौढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर, लड़की की पहचान चपौर पंचायत के काजीचक गांव की कमलेश कुमार की पुत्री अनामिका के रूप में हुई है जो मसौढ़ी के स्थित तारेगना में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करती थी. वहीं, कत्ल की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कत्ल की वजह क्या हो सकती है? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद मसौढ़ी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंचे एसआई मनोज कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान हो गई है. हत्यारे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. कत्ल का कारण जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा.