अपराध के खबरें

आज हुए लोकसभा के चुनाव तो गिरिराज सिंह फेल या पास? चौंका सकता है परिणाम


संवाद 


बिहार की सियासत में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचान रखने वाले गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) वर्तमान में बेगूसराय सीट से सांसद हैं. क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अपनी सीट बचा पाएंगे? एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. वीवीआईपी सीटों को लेकर मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम जारी पोल के परिणामों में यह बात सामने आई है कि ठीक-ठीक वोटों से जीत जाएंगे. सर्वे में उन्हें ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है.बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख के करीब मतदाता हैं. वर्ष 2019 में 12 लाख 17 हजार के करीब वोटिंग हुई थी. गिरिराज सिंह को 692193 मत प्राप्त हुए थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जेएनयू छात्रसंघ के नेता और सीपीआई के प्रत्याशी रहे कन्हैया कुमार को मात्र 269976 ही वोट मिले थे.

 गिरिराज सिंह 422217 वोट से चुनाव जीते थे. 

तीसरे नंबर पर आरजेडी के तनवीर हसन रहे. उन्हें महज 1 लाख 97 हजार वोट मिले थे.बात अगर बेगूसराय लोकसभा सीट की करें तो इस पर पूर्व से कांग्रेस का दबदबा रहा है. 1952 से लेकर अब तक यहां कांग्रेस ने 9 बार चुनाव जीता है. सीपीआई दो बार चुनाव जीत चुकी है लेकिन 2004 से निरंतर यहां एनडीए के प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे हैं. इनमें 2004 में जेडीयू से ललन सिंह और 2009 में जेडीयू से मोनाजिर हसन ने जीत दर्ज किया था. 2014 से निरंतर इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 में भोला सिंह बीजेपी से चुनाव जीते थे. 2019 में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में गिरिराज सिंह को मौका दिया था. हालांकि गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं थे और उस समय काफी जिक्र थी कि कन्हैया कुमार युवा चेहरा हैं और युवाओं के जुझारू नेता हैं. काफी लहर बन गई थी कि कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट को निकाल लेंगे लेकिन चुनाव नतीजा चौंकाने वाला आया था. 4 लाख वोट से कन्हैया कुमार हार गए थे.बता दें कि बेगूसराय में सबसे ज्यादा भूमिहार जाति के वोटर हैं. करीब 5 लाख से ज्यादा यहां भूमिहार वोटर हैं तो ढाई लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं. 2 लाख से अधिक कुर्मी-कुशवाहा वोटर हैं. बेगूसराय में डेढ़ लाख के करीब यादव मतदाता भी हैं. इसके अलावा ब्राह्मण, राजपूत और कायस्थ का भी वोट इस लोकसभा क्षेत्र में अहम है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live