लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election-2024) का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों द्वारा जनता से लुभावने वादे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बयानबाजियों का दौर अब जारी हो चुका है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के माध्यम अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कोशिशें कर रहा है. गुरुवार (30 नवंबर) को देर रात्रि बक्सर पहुंचे बिहार भाजपा (BJP Bihar) प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने 5 राज्यों के चुनाव (Assembly Election-2023) और शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के कैलेंडर जारी होने पर टिप्पणी की है. वहीं लालू यादव पर ताना कसते हुए बोला, अब रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होगा.'बक्सर पहुंचे सम्राट चौधरी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा के जीत का दावा किया है. उन्होंने बोला, 'पांच राज्यों में चुनाव जो हुए हैं, उसमें 4 राज्यों में हम लड़ रहे हैं. तीन जगह तो हम सरकार बनाने का भी कार्य करेंगे. एकदम स्पष्ट है. कहीं से कोई परेशानी नहीं है.' वहीं लालू यादव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बोला, 'लालू जी का रोल क्या है मध्य प्रदेश में? लालू जी हैं कौन? कांग्रेस पार्टी ने लालू को जेल भिजवाया था.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ा था.
वह अब मुखिया भी नहीं बन सकते. यह कांग्रेस की देन है. इसके बाद भी वह कांग्रेस की चरण वंदना कर रहे हैं तो वह करें. उन्हें कौन रोकता है.'सम्राट चौधरी ने बोला, 'भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि हम सभी राज्यों में चुनाव जीतेंगे. जनता विपक्षी पार्टियों को फिर से सबक सिखाएगी. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त है, उस पर मोदी सरकार कार्रवाई करती रहेगी.' वहीं शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के मामले को लेकर सम्राट चौधरी ने बोला, 'जिस प्रकार सनातन धर्म की छुट्टियों को रद्द करने का कार्य नीतीश कुमार और लालू की सरकार ने किया है. इसके विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी निरंतर आंदोलन करेगी. कई जिले में हम लोगों ने पुतला दहन करने का काम किया है. कल भी इसके विरोध में सभी जगह भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी.'वहीं, नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी ने बोला, 'नीतीश कुमार के पास वोट तो बचा नहीं है. लालू जी का कुछ बचा हुआ है, जहां कांग्रेस पार्टी की कृपा बनी रहेगी. उन्हें यह लगता है कि आने वाले दिनों में मेरा बेटा मुख्यमंत्री हो जाएगा. जहां कुछ नहीं होना है. यही लालू प्रसाद जी 90 के दौर में बोलते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. जनता तय करेगी की 2024 और 2025 में रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. बल्कि लोकतंत्र से ही राजा पैदा होगा.उन्होंने बोला, 'आप जन्माष्टमी, सम्राट अशोक जयंती नहीं समाप्त कर सकते. महात्मा गांधी की जयंती खत्म कर दी. अब क्या बचा है? इस बिहार में लोकतंत्र के साथ मजाक हो रहा है. नीतीश कुमार जी बीमार हैं ही. मैं तो उनसे हाथ जोड़ता रहा हूं कि नीतीश जी अब थोड़ा विशेष आराम कर लीजिए. तभी बिहार का कुछ भला हो पाएगा.' वहीं अशोक चौधरी की प्रतिक्रिया पर सम्राट चौधरी ने बोला, 'सरकार रोज गलती करे ऐसे चलेगा क्या? पहले बोले थे कि जहरीली शराब में लोग मरेंगे तो उन्हें कुछ नहीं दिया जाएगा. हालांकि उनको मुआवजा देना पड़ा. सरकारी छुट्टियां रद्द करनी पड़ी जो गलत नोटिफिकेशन किया था. इस बार भी रद्द करना पड़ेगा.'सम्राट चौधरी ने बोला, 'आप स्कूल खोल दोगे मगर बच्चे जाएंगे तब न? बच्चे क्यों जाएंगे. जिस तरह शिक्षा विभाग निरंतर गलती कर रहा है उसका बीजेपी विरोध करती रहेगी.' वहीं 15 किलोमीटर के दायरे में रहने के मामले में चौधरी ने बोला, 'ऑफिसर कोई नेता नहीं है. यह तो नीतीश कुमार जी का फैसला है और नीतीश कुमार के फैसले को भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी. शिक्षकों के जारी बयान के बाद कार्रवाई के मामले पर सम्राट चौधरी ने बोला, 'यह लोकतंत्र है. यूनियन चलाने का हक सभी को है. भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के साथ खड़ी है.