इसके बाद उन्होंने चंद्रलेखा मध्य विद्यालय अस्तीपुर, मध्य विद्यालय मीनापुर व अन्य स्कूलों में छापेमारी की. जिसके बाद केके पाठक लालगंज के घटारो मध्य विद्यालय में पहुंचे,
जहां उन्होंने एक शिक्षका को बोला कि आप 3:30 से लेकर 5:00 बजे तक स्कूल में रहे.
इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से बोला कि आप पढ़े चाहे नहीं पढ़े लेकिन 3:30 बजे तक आपके स्कूल में रहना है भागना नहीं.
जैसा अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से बोला गया है ऐसा निर्देश जारी होता है तो शिक्षकों की टेंशन बढ़ने वाली है. वहीं बच्चों के रूटीन की अगर बात करें तो उन्हें सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचना होता है, इसके बाद अगर शाम 5 बजे तक स्कूलों में रहना होगा तो बच्चों को भी परेशानी होगी. आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से फरमान जारी किया गया था कि जिस स्कूल में शिक्षक पढ़ाते है उन्हें स्कूल के 15 किलोमीटर के दायरे में ही रहना होगा चाहे वो ड्यूटी पर हो या छुट्टी पर. उसके अलावा तबीयत खराब होने पर भी खुद स्कूल आकर छुट्टी लेनी पड़ेगी.
व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसके अलावा कोई शिक्षक मीडिया में बयान नहीं दे सकते और ना ही शिक्षा विभाग को लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर सकते है. इन निर्देशों का पालन करने के चक्कर में शिक्षक परेशानियों से जूझ रहे है ऐसे में शाम पांच बजे तक पढ़ाने का फरमान अगर होगा तो शिक्षकों की मुश्किल और बढ़ेगी.