बताया जा रहा है कि तीनों संक्रमित मरीज सामान्य सर्दी-खांसी का उपचार कराने आए थे.
जब इन मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो सभी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित मरीज शहर के टिकारी रोड, बेलागंज और वजीरगंज का रहने वाले हैं. सभी संक्रमित मरीजों की आयु 20 वर्ष से कम ही है. वहीं, गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों की हालत सामान्य है. सभी संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है. आगे सिविल सर्जन ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें तथा मास्क का उपयोग करें. वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में बेड को सुरक्षित रखा गया है. एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. बता दें कि बोधगया में पर्यटन सीजन प्रारंभ है. इसके साथ ही बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. इस क्रम में दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालू और विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गयी है. बोधगया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जांच नहीं की जा रही है. लापरवाही बरती जा रही है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है.