जिले के दलसिंहसराय थाना इलाके में चोरों ने घर में अकेली महिला से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद गला दबाकर उसकी कत्ल (Samastipur News) कर दी. वहीं चोरों ने महिला के गले से सोने का चेन सहित आलमीरा में रखे लाखों रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण व कीमती समान लेकर फरार हो गए. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम की है. मृतका की पहचान लोकनाथपुर गंज वार्ड संख्या 15 निवासी प्रमोद कुमार महतो की 59 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार सहित आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गए. घटना को लेकर मृतक महिला के पति डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि वह रोज की भांति डाक और एलआईसी में काम को लेकर घर से बाहर थे. पत्नी हर दिन प्रखंड दफ्तर स्थित शिव मंदिर मे पूजा के लिए जाती थी. शाम लगभग सात बजे पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी कि चोरी के क्रम में चोरों ने मेरी पत्नी की कत्ल कर दी है. घर में हम दोनों ही रहते थे. दोनों बेटा इंजीनियर हैं. एक मुंबई तो दूसरा पश्चिम बंगाल में रहता है.वहीं, घटना को लेकर पड़ोसी सदीप कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी और पड़ोसी महिला पूजा के लिए मंदिर गई थी.
शाम में मेरी पत्नी उनके घर भी गई थी.
इसके बाद वह घर लौट आई. करीब 7 बजे के लगभग जब दूध देने वाला आया तो कई बार आवाज लगाया, लेकिन उनके घर से कोई नहीं निकला. इसके बाद उनके घर जाकर देखने पर पता चला कि उनके घर का सारा समान बिखरा हुआ था. पड़ोसी महिला घर के दूसरे कमरे में बेड पर मृत पड़ी थी. नाक से खून निकल रहा था. गले में मफलर से फांसी लगाया गया था. इस घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.