नेचर सफारी और जू सफारी के चलते यहां पर्यटक खूब आते हैं.
पटना से राजगीर की सड़क मार्ग से दूरी करीब 93 किलोमीटर है. सड़क मार्ग के अलावा पर्यटक यहां रेल मार्ग से भी आ सकते हैं. राजगीर में पर्यटकों को तांगा की सवारी आकर्षित करती है. तांगा के साथ घोड़ों को भी सजाकर रखा जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजगीर प्रवास के क्रम में तांगा की सवारी करना नहीं भूलते हैं.
बताया जाता है कि 1 जनवरी को नेचर सफारी बंद रहेगा जिसके वजह से यहां पर्यटक ग्लास ब्रिज, सूटिंग, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग आदि का आनंद नहीं ले सकेंगे. हालांकि 31 दिसंबर को आप जाना चाहें तो जाकर इसका आनंद ले सकते हैं. यह खुला रहेगा.जू सफारी इसलिए प्रसिद्ध है कि पर्यटक बंद गाड़ी में कैद होकर खुले जानवर को देखते हैं. जू सफारी में शेर, बाघ, हिरण, बंदर, भालू समेत अन्य जानवर हैं जो खुले आसमान के नीचे रहते हैं. जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पटेल ने बताया कि 1 जनवरी को नेचर और जू सफारी बंद रहेगा. राजगीर आने वाले पर्यटक अन्य पिकनिक स्पॉट पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे.