मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
स्थानीय पुलिस ने शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. लोगों का बोलना था कि आसपास मंदिर पर बैठे लोगों को आए दिन पुलिस परेशान करती रहती है जिस वजह से डर से युवक भी नदी में कूद गया. लोगों को आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि डूब रहे युवक को बचाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. पुलिस चाहती तो उसे बचाया जा सकता था.आक्रोशित लोगों का यह भी बोलना था कि शराब और शराबी को खोजने के बहाने पुलिस आम लोगों को भी परेशान करती है. जानकारी के बाद करीब 2 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस रोजाना चेकिंग करती रहती है. जानकारी है कि युवक स्नान करने गया था और नदी किनारे कपड़ा साफ कर रहा था. इसी क्रम में वह नदी में कूद गया. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. विधि व्यवस्था की समस्या हुई थी, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रित है.