संवाद
यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उन्होंने BPSC में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए.
पाठक ने बोला, '6 महीने या साल में एक बार सभी शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स होगा. शिक्षा व्यवस्था ठीक रही तो गांवों में भी बदलाव दिखेगा. आप सभी की पोस्टिंग गांव में हुई है. गांव में विद्यालय के पास ही सभी अपना आवास रखें और पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाएं.' उन्होंने बोला, 'नवनियुक्त शिक्षकों को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी से निभाना है. आप लोगों की पोस्टिंग गांव में हुई है. गांव के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. यह सोचकर कि BPSC के नियुक्त शिक्षक हमारे गांव में आएंगे.उन्होंने बोला, 'गांव के लोग सोच रहे हैं कि आपके आने से उनके बच्चों को एक नई सोच और उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी तो आप लोग गांव जाएं. किसी ने एक बात की हवा उड़ा दी है कि एक लाख शिक्षक की बहाली कर तो लिए हैं, लेकिन विभाग पैसे कहां से देगा. सरकार के पास तो पैसे ही नहीं हैं. मगर आप लोग फिक्र न करें. पैसे की फिक्र एकदम न करें. वक्त पर आप लोगों को पैसे मिलेंगे. 7 दिसंबर से पहले नवनियुक्त शिक्षकों को तनख्वाह मिल जाएगा और दिसंबर महीने का वेतन 1 जनवरी 2024 को मिलेगा. सरकार के पास पैसे हैं. आप सिर्फ बच्चों को सही शिक्षा देकर गांव के वातावरण को बदलें. दिसंबर महीने में एक लाख और शिक्षक आ जाएंगे, जो शिक्षकों की कमी है वह पूरी हो जाएगी.इस दौरान प्रोग्राम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने बोला. 'लोग बीपीएससी शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे. विद्यालय में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. समाज आप शिक्षकों को काफी सम्मान देगा. बिहार के नवनिर्माण में आप सभी मदद करें.' वहीं एक महिला शिक्षक प्रज्ञा शुक्ला ने बोला, 'बहुत जल्द 1 लाख भर्तियां फिर हो रही हैं जो बिहार के लोगों के लिए काफी लाभदायक रहेगी.' यूपी के लखनऊ से आई महिला श्वेता चौरसिया ने बोला, 'मैं आज बहुत खुश हूं कि यह शिक्षक बहाली पूरे इंडिया में ओपन थी और मैं सेलेक्ट भी हुई. गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है. मैं अपने कार्य के प्रति लगन से मेहनत करूंगी.'