इस तरह 41 हजार 136 पदों पर नियुक्ति की जरूरत पड़ेगी.
4700 की जगह 40 हजार पूरक परिणाम जारी कर सरकार वक्त और संसाधन बचा सकती है. शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव ने पूरी अराजकता फैला रखी है. उनके लिए नियम और मान्य प्रक्रिया का कोई मायने नहीं, बल्कि मुख से निकले शब्द ही कानून हैं.आगे राज्यसभा सदस्य ने बोला कि सैंकड़ों लोगों को तरह-तरह के इल्जाम में नोटिस दिए गए हैं. शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है और मुख्यमंत्री पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं. बता दें कि बीपीएससी के माध्यम से 70,622 पद पर भर्ती होगी. 69,706 स्कूल टीचर के पद एजुकेशन डिपार्टमेंट, बिहार के अंतर्गत भरे जाएंगे. वहीं, 916 पद बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंडर भरे जाएंगे. इसको लेकर फार्म भरे जा चुके हैं. इस महीने परीक्षा होने वाली है. साथ ही एडमिट कार्ड को लेकर भी बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है.